Yami Gautam: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम में कुछ तो खास है जिस पर उनके फैंस हर बार अपना दिल हार बैठते हैं। सच कहें तो इसमें किसी को दोष भी कैसे दिया जाए। क्योंकि जितनी बार यामी सामने आती हैं, वो सबको अपनी ओर आकर्षित करने लगती हैं, और ये सिर्फ़ उनकी खूबसूरत मुस्कान और चार्म की वजह से नहीं है, बल्कि उनकी शांत, सधी हुई और आत्मविश्वास से भरी पर्सनालिटी की वजह से भी होता है।