Get App

Bigg Boss 19: इस बार सलमान नहीं फराह के हाथों मे होगी वीकेंड के वार की कमान, इन कंटेस्टेंट की जमकर लगाएंगी क्लास

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान की जगह फराह खान होस्ट करती दिखेंगी। सलमान इस समय 'बैटल ऑफ गलवान इन लद्दाख' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वीकेंड का वार में में फराह घरवालों की जमकर क्लास लगाती हुई नजर आएंगी

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 8:25 PM
Bigg Boss 19: इस बार सलमान नहीं फराह के हाथों मे होगी वीकेंड के वार की कमान, इन कंटेस्टेंट की जमकर लगाएंगी क्लास
वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान अपनी बेबाक बातों से कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आएंगी

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के वीकेंड के वार एपिसोड में इस बार एक बड़ा बदलाव होने वाला है। आमतौर पर वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आते है। लेकिन इस बार वीकेंड पर सलमान खान नहीं नजर आएंगे। बल्कि सलमान की जगह इस वीकेंड के एपिसोड में फराह खान होस्ट करेंगी। सलमान खान इन दिनों अपूर्व लाखिया की नई वॉर ड्रामा फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान इन लद्दाख' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान अपनी बेबाक बातों से कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आएंगी।

इस वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान नेहल चुडासमा, बसीर अली, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक को उनके खेल के तौर-तरीकों और एक-दूसरे के लिए कहे गए बयानों पर जमकर फटकार लगाती हुई नजर आएंगी।

नेहल को दिया 'वुमन कार्ड'

इस हफ्ते फिल्ममेकर फराह खान ने नेहल चुडासमा को आड़े हाथों लेते हुए नजर आएंगी। उन्होंने अमाल मलिक पर लगाए गए फिजिकल अटैक के आरोप और कप्तानी टास्क में उनके बिहेवियर को लेकर नेहल की जमकर आलोचना की। फराह ने नेहल को एक कार्ड दिया, जिस पर 'वुमन कार्ड' लिखा था। इसके अलावा फराह खान ने इस दौरान अमाल मलिक को सपोर्ट भी किया। हालांकि, फराह ने अमाल को बार-बार सॉरी बोलने पर भी फटकार लगाते हुए नजर आएंगी। फराह ने साफ शब्दों में पूछा, "तुम बार-बार सॉरी क्यों बोल रहे थे नेहल को? क्या तुम्हें पता नहीं था कि तुम्हारी गलती नहीं थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें