इटली के फैशन जगत के एक महानायक, जॉर्जियो अरमानी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, जिनका नाम ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री में एक क्रांतिकारी डिजाइनर के रूप में सदैव याद रखा जाएगा। अरमानी ने अपने सहज, बिना संरचित कटिंग वाले डिजाइनों से फैशन की दुनिया में नए मानदंड स्थापित किए ।