Get App

Giorgio Armani Died: मशहूर फैशन डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी का निधन, 91 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा

Giorgio Armani Died: जॉर्जियो अरमानी इटली के मशहूर फैशन डिजाइनर थे जिन्होंने आधुनिक पुरुषों और महिलाओं के लिए सहज लेकिन भव्य वस्त्रों की रचना की। उन्होंने 1975 में अपनी खुद की ब्रांड की स्थापना की जिसने विश्व फैशन में स्थायी प्रभाव छोड़ा। अब वो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 8:40 PM
Giorgio Armani Died: मशहूर फैशन डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी का निधन, 91 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा

इटली के फैशन जगत के एक महानायक, जॉर्जियो अरमानी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, जिनका नाम ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री में एक क्रांतिकारी डिजाइनर के रूप में सदैव याद रखा जाएगा। अरमानी ने अपने सहज, बिना संरचित कटिंग वाले डिजाइनों से फैशन की दुनिया में नए मानदंड स्थापित किए ।

जॉर्जियो अरमानी का जन्म 1934 में इटली के पियाचेन्जा शहर में हुआ था। शुरुआत में उन्होंने चिकित्सा की पढ़ाई की, लेकिन जल्द ही फैशन के प्रति जुनून ने उन्हें इस मार्ग पर चलते हुए 1957 में मिलान के एक डिपार्टमेंट स्टोर में विंडो ड्रेसर के रूप में अपने कदम रखवाए। इसके बाद उन्होंने निनो सिरेटी के लिए मेंसवियर डिजाइन करना शुरू किया। 1975 में, अपने साथी और जीवनसाथी सर्जियो गैलेओटी के साथ मिलकर उन्होंने "जॉर्जियो अरमानी एस.पी.ए." की स्थापना की, जो विश्व स्तर पर फैशन अम्पायर बन गया।

अरमानी ने पुरुष और महिलाओं के परिधान में क्रांति ला दी। उनकी डिजाइन में सख्त पैडिंग हटाकर कपड़ों को नरम, सहज और प्राकृतिक रूप देना प्रमुख था, जिससे उनकी रचनाएं आधुनिक सादगी और लालित्य की मिसाल बन गईं। 1980 के दशक में जब अमेरिकन फिल्म "अमेरिकन गिगोलो" में रिचर्ड गीयर ने अरमानी सूट पहने, तब से उनकी ब्रांड को हॉलीवुड में व्यापक पहचान मिली।

उनका फैशन केवल परिधानों तक सीमित नहीं था बल्कि अरमानी ने इत्र, एक्सेसरीज, होम डेकोर सहित विविध क्षेत्रों में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने ईटली के फैशन को विश्वव्यापी ग्लैमर का पर्याय बना दिया। उनके डिजाइन न केवल रेड कार्पेट पर सितारों की पहली पसंद बने बल्कि इटली के ओलंपिक टीम के यूनिफॉर्म्स में भी समाहित हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें