Farah Khan: फिल्ममेकर फराह खान अक्सर अपने यूट्यूब व्लॉग को लेकर लाइम लाइट में छाई रहती हैं। वह अपने घर के खाने का स्वाद हर इंसान तक पहुंचा रही हैं। वह कई सेलेब्स के घर पर जाकर मजेदार चिट-चैट भी करती हैं। मजेदार व्लॉग बनाती हैं। हाल में ही कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के घर पहुंचीं थीं। इस दौरान धनश्री ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग हुए तलाक पर खुलकर बातचीत की और अपने रिश्ते के बारे में बताया। मगर इस बीच फराह खान को लोगों ने ट्रोल कर दिया है।