Get App

120 Bahadur OTT Release: जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फरहान अख्तर की '120 बहादुर', जानें कब होगी रिलीज

120 Bahadur OTT Release: फरहान अख्तर और राशि खन्ना की फिल्म 120 बहादुर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद अब OTT पर आने के लिए तैयार है। ये फिल्म 21 नवंबर 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी और अब ये जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2025 पर 6:05 PM
120 Bahadur OTT Release: जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फरहान अख्तर की '120 बहादुर', जानें कब होगी रिलीज
फिल्म में फरहान अख्तर एक अहम किरदार निभा रहे हैं

120 Bahadur: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और राशि खन्ना की फिल्म '120 बहादुर' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म अपने ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिपोट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा फिल्म '120 बहादुर' जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

कहां पर रिलीज होगी फिल्म

द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म '120 बहादुर' 16 जनवरी 2026 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है।  फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में फरहान अख्तर एक अहम किरदार निभा रहे हैं। '120 बहादुर' की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

फिल्म ने की कितनी कमाई

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फरहान अख्तर और राशि खन्ना की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 20-23 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड) की कमाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 8.58 फीसदी रही। दर्शकों की सबसे ज्यादा मौजूदगी नाइट शोज में देखने को मिली, जहां ऑक्यूपेंसी 14.70 फीसदी रही, जबकि इवनिंग शोज में यह 8.53 फीसदी थी। वहीं, मॉर्निंग शोज में करीब 4.52 फीसदी और आफ्टरनून शोज में लगभग 6.58 फीसदी दर्शक पहुंचे।

क्या है फिल्म की कहानी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें