Get App

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में एंट्री करते दिखेंगे ये सितारे! पूरी लिस्ट आई सामने, आपका फेवरिट कौन?

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। सलमान खान एक फिर होस्ट के रूप में धमाकेदार कम बैक करने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों का शो के लिए उत्साह अपने चरम पर है। हम आपके लिए लाए हैं उन संभावित कंटेस्टेंट्स नाम की लिस्ट, जो लोगों के बीच काफी चर्चा में छाए हुए हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 12:40 PM
Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में एंट्री करते दिखेंगे ये सितारे! पूरी लिस्ट आई सामने, आपका फेवरिट कौन?
सलमान खान के शो में एंट्री करते दिखेंगे ये सितारे!

Bigg Boss 19: टीवी के सबसे विवादित शोज में से एक बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) का इंतजार आखिरकार खत्म होने की कगार पर है। कल यानी 24 अगस्त को सलमान खान के रियलिटी शो का आगाज शुरू हो जाएगा। हमेशा की तरह शो की थीम भी इस बार अलग रखी गई है। वहीं जो सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है, वो है शो में शामिल होने वाले स्टार्स के नाम।

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स के संभावित

यूं तो बिग बॉस 19 में आने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कई जाने माने एक्टर के नाम के कयास लगाए गए हैं । मगर मेकर्स धीरे-धीरे कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की झलक रिवील कर रहे हैं। अब तक कौन कन्फर्म हुआ है उसकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। शो में कई नामी स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।

बिग बॉस 19 में शामिल होंगे ये सितारे

आवेज दरबार, नगमा, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, धीरज धूपर, अशनूर कौर, वाहबिज दोराबजी, शहबाज बडेजा या मृदुल तिवारी (जनता के वोट के आधार पर), शफक नाज जैसे नामों को कंफर्म माना जा रहा है। वहीं खबरें तो ये भी थी की शो में टाइसन और अंडरटेकर जैसे दिग्गज की भी झलक देखने को मिल सकती है। मगर अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हुई है। शो में अगर ये दोनों सितारे शामिल होते हैं तो इश सीजन के दोनों सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं।

घर की वीडियो हुई वायरल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें