Gurmeet Choudhary Visits Mathura: टीवी पर राम-सीता के किरदार में नजर आ चुके गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी छोटे पर्दे का पावर कपल हैं। दोनों आजकल ‘पति पत्नी और पंगा’ में दिखाई दे रहे हैं। उनकी नोकझोंक फैंस काफी अच्छी लग रही हैं। अब हाल ही में कपल अपनी बेटियों के साथ मथुरा और वृंदावन की सैर पर निकला, जहां एक्टर की पूरी फैमिली ने भगवान के दर्शन किए। इसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
गुरमीत चौधरी ने मथुरा-वृंदावन ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियोज देबीना के साथ मिलकर शेयर किया है। इनमें कपल और उनकी जुड़वां बेटियां ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आ रही हैं। जन्माष्टमी से पहले एक्टर की पूरी फैमिली कृष्ण की भक्ति में डूबी दिखी हैं। देबिना ने अपनी बेटियों संग ना सिर्फ कृष्ण जी का आशीर्वाद लिया बल्कि झूमती भी दिखाई दीं।
गुरमीत ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ खास लिखा है। एक्टर ने लिखा कि, ‘मथुरा, आपने हमें बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है। वृंदावन होम टावर्स में ठहरने से लेकर हरे राम हरे कृष्ण के मंत्रों के जाप तक, ये यात्रा बहुत स्पेशल रही हैं।
गुरमीत ने आगे लिखा की सब कुछ शांतिपूर्ण और प्रेम से भरा हैं। हमें खुशी है कि हमारे नन्हे-मुन्ने मंदिर देख पाए और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव ले पाए हैं। हम प्रेमानंद महाराज जी से भी मिले। उनके शब्दों ने हमारे मन को छुआ है। इस खूबसूरत जीवन के लिए सचमुच आभारी हूं मैं।
बता दें कि ‘पति पत्नी और पंगा’ में गुरमीत चौधरी ने अपनी वाइफ के साथ शो में हिस्सा लिया है। इनके साथ छोटे पर्दे की कई मशहूर जोड़ियां इस शो में दिखाई दे रही हैं। इस लिस्ट में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला और हिना खान रॉकी-जायसवाल जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।