Hansika Motwani Divorce: बतौर चाइल्स आर्टिस्ट हंसिका मोटवानी ने (Hansika Motwani) टीवी शो शकलाका बूम-बूम और कोई मिल गया जैसी फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। आज वह साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी हैं। आए दिन एक्ट्रेस किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में छाई रहती हैं। लेकिन बार वह फिल्म नहीं बल्कि अपने तलाक को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। बीते कई दिनों से हंसिका और सोहेल को लेकर गॉसिप्स हो रही है। कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है। इन खबरों पर हंसिका मोटवानी की तरफ से कोई रिएक्शन अबतक सामने नहीं आय़ा है।