Get App

Dharmendra passes away: हमेशा के लिए बसंती से जुदा हुआ वीरू, हेमा मालिनी को सफेद कपड़ों में देख फैंस के छलके आंसू

Dharmendra passes away: वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। अपने पति और एक्टर को आखिरी अलविदा कहने हेमा मालनी सहित पूरा परिवार शमशान घाट पहुंचा। वहीं ड्रीम गर्ल को टूटा हुआ देख फैंस इमोशनल हो गए हैं।

Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 14:41
Dharmendra passes away: हमेशा के लिए बसंती से जुदा हुआ वीरू, हेमा मालिनी को सफेद कपड़ों में देख फैंस के छलके आंसू

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल दुपट्टे से चेहरे को ढके दिखीं।

धर्मेंद्र का विले पार्ले श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया है। एक्टर को बड़े बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी है।

धर्मेंद्र के पोते उनके घर के बाहर दिखाई दिए थे। वह काफी उदास नजर आ रहे थे। वहीं बॉबी और सनी को नहीं देखा गया।

बात दें कि धर्मेंद्र की आज तबीयत ज्यादा खराब हुआ और इसके बाद उनके निधन की आ गई। धर्मेंद्र के घर के बाहर एंबुलेंस देखी गई थी।

धर्मेंद्र के घर कई बॉलीवुड के सेलेब्स का आना जाना शुरू हो गया है। आमिर खान वेटरन एक्टर के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें