Paresh Rawal: पिछले काफी समय से 'हेरा फेरी 3' चर्चा में बनी हुई है। 'हेरा फेरी' फिल्म में बाबूराव का यादगार किरदार निभाने वाले परेश रावल ने अब खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है। फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी पहले से ही लीड रोल में हैं, लेकिन परेश रावल अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इस खबर को सुन कर परेश रावल के फैन्स हैरान रह गए। हर कोई राजू, श्याम और बाबूराव की जोड़ी को वापस से बड़े पर्दे पर देखने को बेताब था।