Get App

Paresh Rawal: इस वजह से परेश रावल ने छोड़ा हेरा फेरी 3! वापस किया साइनिंग अमाउंट

Paresh Rawal: परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' फिल्म से खुद को अलग करते हुए अपनी साइनिंग फीस में से 11 लाख रुपये वापस कर दिए हैं। 'हेरा फेरी' की पहली फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और इसका दूसरा भाग 2006 में आया था। इसके तीसरे पार्ट में परेश रावल इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2025 पर 7:15 PM
Paresh Rawal: इस वजह से परेश रावल ने छोड़ा हेरा फेरी 3! वापस किया साइनिंग अमाउंट
परेश रावल ने फिल्म के मेकर्स को अपनी साइनिंग अमाउंट भी लौटा दी है

Paresh Rawal: पिछले काफी समय से 'हेरा फेरी 3' चर्चा में बनी हुई है। 'हेरा फेरी' फिल्म में बाबूराव का यादगार किरदार निभाने वाले परेश रावल ने अब खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है। फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी पहले से ही लीड रोल में हैं, लेकिन परेश रावल अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इस खबर को सुन कर परेश रावल के फैन्स हैरान रह गए। हर कोई राजू, श्याम और बाबूराव की जोड़ी को वापस से बड़े पर्दे पर देखने को बेताब था।

फैंस को अब भी उम्मीद थी कि परेश रावल फिल्म में वापसी करेंगे, लेकिन अब यह तय हो चुका है कि वे इस प्रोजेक्ट में नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के मेकर्स को अपनी साइनिंग अमाउंट भी लौटा दी है।

परेश रावल ने लौटाई साइनिंग फीस

बॉलीवुड हंगामा की हाल की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' फिल्म से खुद को अलग करते हुए अपनी साइनिंग फीस में से 11 लाख रुपये वापस कर दिए हैं। एक सोर्स के मुताबिक, "परेश रावल ने 11 लाख रुपये 15 फीसदी इंटरेस्ट रेट के साथ वापस किए हैं और इसके अलावा सीरीज से खुद को दूर रखने के लिए कुछ और पैसे भी लौटाए हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें