हिबा अक्सर अपने आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। कभी शरारा, तो कभी अनारकली से लेकर साड़ी तक हर आउटफिट में फैंस बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं। इससे पहले वह स्टार प्लस के शो ‘झनक’ में ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं थीं। इसमें वह ज्यादातर अनारकली सूट और साड़ी में दिखी थीं। (Photo Source : Internet)
वह ज्यादातर चटख रंगों के आउटफिट को चुनती हैं। इसके अलावा इनमें मिरर वर्क या खूबसूरत एमबेलिशमेंट और यूनीक डिजाइन होते हैं। (Photo Source : Internet)
हाल ही में उन्होंने इलेक्ट्रिक ब्लू बीच आउटफिट में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें हिबा किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं। फैंस उनकी तस्वीरों से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। (Photo Source : Internet)
हिबा की इलेक्ट्रिक ब्लू ड्रेस पर फ्लोरल मोटिफ बहुत खूबसूरत लग रहे है। (Photo Source : Internet)
उन्होंने अपने बाल खुले छोड़ रखे हैं और हवा को अपने लंबे बालों से खेलने दिया है। (Photo Source : Internet)
इस आउटफिट के साथ उन्होंने सिंपल कॉइन नेकलेस डाला है, जो उन्हें क्लासी लुक दे रहा है। (Photo Source : Internet)
बीच पर हिबा खिली-खिली नजर आ रही हैं, समुद्र के रंगों में लिपटी हुई बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। (Photo Source : Internet)
हिबा अक्सर अपनी आउटफिट से फेस्टिव और माडर्न कपड़ों में फैशन इंसपिरेशन देती हैं। उनके पहनावे को अक्सर स्टाइलिश और फैशन-फॉरवर्ड के रूप देखा जाता है, जिससे वे ट्रेंडी और एथनिक का मिक्स चाहने वालों को फैशन गोल्स देती हैं। (Photo Source : Internet)
हिबा अक्सर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ नयापन जोड़ती हैं, जैसे दोहरे शेड वाली ड्रेस, जो उन्हें भीड़ से अलग करती हैं। वह अपने मेकअप का भी खास ख्याल रखती हैं और ओवरडू करने से बचती हैं। इसे हल्का और नेचुरल रखने की कोशिश करती हैं। (Photo Source : Internet)