Ekta Kapoor Case: फिल्म और टेलीविजन सीरियल की पॉपुलर निर्माता एकता कपूर की परेशानी बढ़ती दिख रही हैं। उनके खिलाफ एक मामले में मुंबई पुलिस पर एक्शन ले लिया गया है। मुंबई की एक अदालत ने पुलिस को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है। पुलिस ने जांच रिपोर्ट समय पर कोर्ट में पेश नहीं की, जिसके चलते ये एक्शन लिया गया। एकता कपूर पर उनकी एक वेब सीरीज में भारतीय सैनिकों का अपमान करने के आरोप लगाया गया है। जिस कारण उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई थी।
सैनिकों का अपमान करने के आरोप में एकता कपूर पर केस दर्ज कराया गया था। इस मामले की जांच रिपोर्ट 9 मई तक कोर्ट में पेश होनी थी, लेकिन पुलिस ने तय समय सीमा के दौरान अपनी रिपोर्ट पेश नहीं की। बांद्रा स्थित मजिस्ट्रेट अदालत ने फरवरी में खार पुलिस को निर्देश दिया था कि कपूर और अन्य के खिलाफ कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसेड्यूर की धारा 202 के तहत जांच करके रिपोर्ट पेश करें। पुलिस ने जांच रिपोर्ट अब तक नहीं पेश की है।
विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने शिकायत में एकता कपूर के साथ-साथ उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और उनके पेरेंट्स शोभा और जीतेंद्र कपूर का नाम भी लिखाया था. ये शिकायत एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के जरिए दायर की गई है। शिकायत में कहा गया है कि एकता कपूर की ओनरशिप वाले ऑल्ट बालाजी पर एक वेब सीरीज जारी की गई। उसके एक एपिसोड में एक सैन्य अधिकारी को ‘अवैध सेक्स’ करते दर्शाया गया है। याचिका में इसे इंडियन आर्मी की बेइजज्ती बताते हुए प्रोड्यूसर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की गई थी।