Get App

Naagin 7 के हर एपिसोड के लिए मोटी फीस ले रहीं प्रियंका चाहर, एक्ट्रेस की नेट वर्थ जान हो जाएंगे हैरान

Naagin 7: नागिन 7 का प्रीमियर 27 दिसंबर को हुआ है और शुरुआत से ही यह शो दर्शकों के बीच चर्चा में बना हुआ है। इस सीजन में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका इस शो के हर एपिसोड के लिए एक लाख रुपये से ज्यादा फीस ले रही हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2025 पर 8:53 PM
Naagin 7 के हर एपिसोड के लिए मोटी फीस ले रहीं प्रियंका चाहर, एक्ट्रेस की नेट वर्थ जान हो जाएंगे हैरान
नागिन 7 के लिए प्रियंका चाहर चौधरी को कितनी फीस मिल रही है

एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का प्रीमियर 27 दिसंबर को हुआ है। पहले ही दिन से ये सीजन दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। नागिन के अभी तक दो एपिसोड टेलिकास्ट हुए हैं, फैंस इसके आने वाले एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आ रही है। नागिन के मेकर्स ने इसके सातवें सीजन पहले से ज्यादा भव्य और दमदार बनाने की बात कही है। वहीं हर किसी के मन में ये सवाल है कि नागिन 7 के लिए प्रियंका चाहर चौधरी को कितनी फीस मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चाहर चौधरी नागिन 7 के हर एपिसोड के लिए एक लाख रुपये से ज्यादा फीस ले रही हैं।

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका नागिन 7 के हर एपिसोड की फीस करीब 1.5 लाख रुपये हैं। बिग बॉस के बाद ये प्रियंका का पहला फिक्शन शो है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले सलमान खान होस्ट शो बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर चौधरी हर हफ्ते करीब 5 लाख रुपये फीस ले रही थीं।

कितनी संपत्ति की मालकिन है प्रिंयका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चाहर चौधरी की कुल संपत्ति करीब 20 से 25 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। बताया जाता है कि टीवी इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत के समय उनके पास न तो अपना घर था और न ही कार। लेकिन बिग बॉस 16 के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया। खबरों के मुताबिक, शो के कुछ समय बाद ही उन्होंने एक घर खरीदा। उनका 2BHK फ्लैट सोशल मीडिया पर भी देखा गया है, हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि यह घर उनका खुद का है या किराए पर लिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें