एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का प्रीमियर 27 दिसंबर को हुआ है। पहले ही दिन से ये सीजन दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। नागिन के अभी तक दो एपिसोड टेलिकास्ट हुए हैं, फैंस इसके आने वाले एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आ रही है। नागिन के मेकर्स ने इसके सातवें सीजन पहले से ज्यादा भव्य और दमदार बनाने की बात कही है। वहीं हर किसी के मन में ये सवाल है कि नागिन 7 के लिए प्रियंका चाहर चौधरी को कितनी फीस मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चाहर चौधरी नागिन 7 के हर एपिसोड के लिए एक लाख रुपये से ज्यादा फीस ले रही हैं।
