Get App

War 2 Trailer: 'या तो मरूंगा...या मारूंगा इंडिया फर्स्ट', देश के लिए जूनियर एनटीआर से पंगा लेते नजर आए Hrithik Roshan

War 2 Trailer Out: कियारा आडवाणी, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म वॉर 2 का फाइनली ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में धमाकेदार एक्शन दिखने वाला है। कैसा फिल्म का ट्रेलर चलिए जानते हैं।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 11:15 AM
War 2 Trailer: 'या तो मरूंगा...या मारूंगा इंडिया फर्स्ट', देश के लिए जूनियर एनटीआर से पंगा लेते नजर आए Hrithik Roshan

War 2 Trailer Out: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'वॉर 2' (War 2) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म साल 2025 की मच-अवेटेड मूवीज में से एक है। 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो एक्शन से भरपूर है।

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फैंस को जिस का इंतजार था आखिरकार वह टाइम आ गया है। फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। वहीं, दिलचस्प बात ये है कि फिल्म की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फिल्म 'वॉर 2' धमाकेदार होने वाली है। वहीं, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के बीच रोमांटिक सीन भी देखने को मिलेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

फिल्म का ट्रेलर जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के वॉइस ओवर से शुरू होता है। जहां दोनों शपथ लेते हुए नजर आते हैं। ये वॉइस ओवर पूरे ट्रेलर में चलता है। जहां ऋतिक देश को बचाने के लिए शपथ लेते हैं, तो वहीं एनटीआर देश को मिटाने के लिए शपथ लेते हैं। ट्रेलर में टाइगर की तस्वीर ने भी लोगों का ध्यान खींचा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें