Get App

Pharma stocks rebound : टैरिफ का डर कम होने से फार्मा शेयर भागे, निफ्टी फार्मा में शामिल 20 शेयरों में से 15 में तेजी

Pharma stocks rebound : विश्लेषकों का कहना कि पिछले फार्मा शेयरों में पिछले सप्ताह हुई बिकवाली खराब सेंटीमेंट की वजह से हुई थी। ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं पर अमेरिकी टैरिफ ने बाजार का मूड खराब कर दिया था। हालांकि भारत से अमेरिका को होने निर्यात में ब़़ड़ी हिस्सेदारी जेनेरिक दवाओं की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 1:11 PM
Pharma stocks rebound : टैरिफ का डर कम होने से फार्मा शेयर भागे, निफ्टी फार्मा में शामिल 20 शेयरों में से 15 में तेजी
विश्लेषकों का कहना कि भारत से अमेरिका को होने निर्यात में ब़़ड़ी हिस्सेदारी जेनेरिक दवाओं की है, जो टैरिफ के दायरे से बाहर हैं। इसलिए हालिया कमजोरी काफी हद तक भावनाओं से प्रेरित थी। इसकी कोई ठोस वजह नहीं थी

निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 29 सितंबर को 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इससे आज इनकी पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला टूट गया है। आज ज़्यादातर फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। पिछले हफ़्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अक्टूबर से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद फार्मा शेयरों में तेज़ बिकवाली आई थी।

निफ्टी फार्मा इंडेक्स में शामिल 20 शेयरों में से 15 में तेजी

निफ्टी फार्मा इंडेक्स में शामिल 20 शेयरों में से 15 में तेजी देखने को मिल रही है। इन तेजी वाले शेयरों में सन फार्मा, ल्यूपिन, सिप्ला, ज़ाइडस लाइफ, बायोकॉन, ग्रैन्यूल्स इंडिया, टोरेंट फार्मा, लॉरस लैब्स, अरबिंदो फार्मा और ग्लेनमार्क फार्मा शामिल हैं। इन शेयरों में 2 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है।

फार्मा शेयरों की हालिया कमजोरी काफी हद तक भावनाओं से प्रेरित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें