अक्सर लोग सोचते हैं कि दिनभर की भागदौड़, धूप, धूल और प्रदूषण के बाद जब हम सोते हैं, तो हमारे बाल भी आराम कर रहे होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी नींद के दौरान की छोटी-छोटी आदतें भी बालों की सेहत पर बड़ा असर डाल सकती हैं? खासकर ये सवाल हर किसी के मन में आता है रात में बाल खोलकर सोना सही है या बांधकर? इसका जवाब सीधे आपके बालों की लंबाई, मोटाई और प्रकार पर निर्भर करता है। छोटे बाल आराम से खुले रह सकते हैं, लेकिन लंबे और पतले बाल रात में उलझ सकते हैं और टूटने का खतरा रहता है।