Accenture layoffs 2025: Accenture ने सिर्फ तीन महीनों में अपने दुनिया भर के 11,000 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी समाप्त कर दी है। यह कदम कंपनी के बड़े बदलाव (restructuring) का हिस्सा है। डबलिन स्थित इस कंसल्टिंग और आईटी सेवा कंपनी ने चेतावनी दी है कि अगर उनके ट्रेनिंग प्रोग्राम्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाली नई टेक्नोलॉजी के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए, तो आगे भी और लोगों की नौकरी जा सकती है।