Get App

Accenture layoffs 2025: Accenture ने की 3 महीनों में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी, AI बनी बड़ी वजह

Accenture layoffs 2025: Accenture ने सिर्फ तीन महीनों में अपने दुनिया भर के 11,000 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी समाप्त कर दी है। यह कदम कंपनी के बड़े बदलाव का हिस्सा है। डबलिन स्थित इस आईटी कंपनी ने चेतावनी दी है कि अगर उनके ट्रेनिंग प्रोग्राम्स, AI के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए, तो और भी नौकरी जा सकती है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 1:05 PM
Accenture layoffs 2025: Accenture ने की 3 महीनों में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी, AI बनी बड़ी वजह
Accenture ने की 3 महीनों में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी, AI बनी बड़ी वजह

Accenture layoffs 2025: Accenture ने सिर्फ तीन महीनों में अपने दुनिया भर के 11,000 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी समाप्त कर दी है। यह कदम कंपनी के बड़े बदलाव (restructuring) का हिस्सा है। डबलिन स्थित इस कंसल्टिंग और आईटी सेवा कंपनी ने चेतावनी दी है कि अगर उनके ट्रेनिंग प्रोग्राम्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाली नई टेक्नोलॉजी के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए, तो आगे भी और लोगों की नौकरी जा सकती है।

पुनर्गठन योजना

कंपनी ने हाल ही में 865 मिलियन डॉलर (करीब 7,669 करोड़ रुपये) के पुनर्गठन कार्यक्रम की घोषणा की है, ताकि AI के बढ़ते इस्तेमाल के हिसाब से कंपनी के काम करने का तरीका बदला जा सके। Accenture की CEO जूली स्वीट ने निवेशकों को बताया कि पुनःकौशल अभी भी पसंदीदा तरीका है, लेकिन जहां पुनःप्रशिक्षण संभव नहीं है, वहां कर्मचारियों की छंटनी अनिवार्य हो जाएगी है।

कर्मचारियों की संख्या पर असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें