बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो इमरान खान का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने 2013 की फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' के लिए विशाल भारद्वाज पर 'डिशोनेस्ट कास्टिंग' का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया, लेकिन अब इमरान ने कमेंट में साफ कर दिया कि उनका इरादा किसी को ब्लेम करने का नहीं था। उन्होंने विशाल को क्वालिटी फिल्ममेकर बताया और फिल्म पर गर्व जताया।
