Tanu Weds Manu फिल्म में ऑडियंस को कंगना रनौत और आर माधवन की क्यूट जोड़ी खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में कंगना का बिंदास अंदाज और आर माधवन का सीधा-सादा लुक जबरदस्त हिट हुआ था। फिल्म के अगले सीक्वल का इंतजार कर रहे इनके फैंस को सीक्वल तो नहीं मिलेगा, लेकिन ये जोड़ी फिर देखने को मिलने वाली है। फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों की मानें तो कंगना और माधवन की जोड़ी एक बार फिर ऑडियंस के सामने आने वाली है। दोनों ने ‘सर्किल’ नाम की फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।