नए साल की शुरुआत बॉलीवुड ने एक भावनात्मक और ऐतिहासिक फिल्म से की है। 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई ‘इक्कीस’ ने दर्शकों के दिलों में देशभक्ति और भावनाओं की लहर जगा दी। यह फिल्म 1971 भारत-पाक युद्ध के नायक सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्हें महज 21 साल की उम्र में शहादत के बाद परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
