Imran Khan: इमरान खान ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर की फीस पर कही ये बड़ी बात, बोले- उन्हें कास्ट करने के लिए...

Imran Khan: हाल में ही इमरान खान ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को कास्ट करने को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि फिल्ममेकर को उनपर मोटी रकम लगानी पड़ती है।

अपडेटेड Dec 28, 2025 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
इमरान खान ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर की फीस पर कही ये बड़ी बात

Imran Khan: अभिनेता इमरान खान आगामी फिल्म 'हैप्पी पटेल' से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में समदिश के पॉडकास्ट पर हुई बातचीत में, अभिनेता ने बॉलीवुड की कास्टिंग प्रक्रिया के बारे में बात की और रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे ए-लिस्ट सितारों के भारी भरकम फीस पर भी चर्चा की।

बातचीत के दौरान इमरान ने खुलासा किया कि 'मटरू की बिजली का मंडोला' के लिए अजय देवगन पहली पसंद थे, न कि वे। हालांकि, जब अजय देवगन ने फिल्म की तैयारी के दौरान ही फिल्म छोड़ दी थी, तो विशाल भारद्वाज ने उनकी जगह इमरान को कास्ट कर लिया था।

इमरान ने आगे कहा कि विशाल ने उन्हें इसलिए नहीं चुना क्योंकि वे उस भूमिका के लिए बिल्कुल सही थे, बल्कि इसलिए चुना क्योंकि उन्हें चुनने से फिल्म का बजट सही था। बॉलीवुड की कास्टिंग प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “आज भी कास्टिंग का तरीका पूरी तरह से बजट पर बेस्ड है। इसका अभिनेता से कोई लेना-देना नहीं है। किसी को परवाह नहीं होती कि आप उस किरदार के लिए सही अभिनेता हैं या नहीं। वे बस यही सोचते हैं, ‘इससे मुझे कितना पैसा मिल सकता है?’ इसी तरह मुझे मटरू में कास्ट किया गया। मेरे दम पर वे एक तय राशि हासिल कर सके।”


फिर अभिनेता से पूछा गया कि ए-लिस्टर्स एक फिल्म के लिए कितना कमाते हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “अगर आप आज के दौर में थिएटर फिल्मों के ए-लिस्टर हैं, तो आप प्रति फिल्म 30 करोड़ रुपये से कम नहीं कमा रहे हैं। मेरी उम्र के कोई भी अभिनेता - रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर - वे 30 करोड़ रुपये से कम नहीं कमा रहे हैं। अगर उनमें से कोई इससे कम कमा रहा हो तो मुझे आश्चर्य होगा।”

उन्होंने लीड एक्टर और अन्य कलाकारों और क्रू सदस्यों के बीच वेतन के अंतर पर भी सवाल उठाया और चुटकी लेते हुए कहा कि अगर कोई फिल्म में काम करने वाले बाकी सभी लोगों की तुलना में लीड अभिनेता की कमाई के पैमाने पर विचार करे, तो एक पल ऐसा आएगा जब कोई रुककर कहेगा, 'ज़रा रुकिए' क्योंकि एक व्यक्ति को इतना अधिक भुगतान करना “समझदारी की बात नहीं” है।

इमरान अगली बार 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' में नजर आएंगे। वीर दास और कवि शास्त्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वीर दास, अमित भंडारी, मिथिला पालकर और शारिब हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं। आमिर खान फिल्म में एक विशेष भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।