Get App

Ishani: 'ईशानी' की अनोखी दास्तान देने जा रही है दस्तक, प्रोमो देख फैंस हुए एक्साइटेड

Ishani: टीवी पर जल्द ही एक नया शो दस्तक देने वाला है। शो का नाम है 'ईशानी'। इस शो में ईशानी नाम की लड़की की कहानी दिखाई जाएगी। कैसे वह शादी के बाद अपनी पहचान के लिए लड़ती है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 3:58 PM
Ishani: 'ईशानी' की अनोखी दास्तान देने जा रही है दस्तक, प्रोमो देख फैंस हुए एक्साइटेड

Ishani: स्टार प्लस लेकर आया है अपना नया फिक्शन शो ‘ईशानी’, जो एक युवा लड़की की अपने सपनों और पहचान को वापस पाने की जंग की कहानी है। उस दुनिया में विरोध करती है, जो उसे सीमाओं में बांधना चाहती है। यह शो दर्शकों के लिए एक नया और भावनात्मक किस्सा लेकर आ रहा है, जिसमें एक ऐसी महिला लीड है जिससे लोग आसानी से जुड़ सकेंगे।

शो में आप देखेंगे कि ईशानी हिम्मत के साथ समाज की बेड़ियों को तोड़ने का साहस रखती है। ‘इशानी’ सिर्फ एक लड़की की कहानी नहीं है, बल्कि उन अनकही लड़ाइयों की भी आवाज़ है, जिन्हें कई महिलाएं शादी के बाद अपने सपनों को छोड़ देने की मजबूरी में लड़ती हैं।

प्रोमो की शुरुआत ईशानी के दमदार मोनोलॉग से होती है, जहां वह खुद को एक ऐसे पंछी से जोड़ती है जो आसमान का है, पिंजरे का नहीं। शादीशुदा होने और नियमों से बंधे होने के बावजूद उसका हौसला टूटा नहीं है। उसका पति चाहता है कि वह अपने आईपीएस ऑफिसर बनने के सपने को भूलकर सिर्फ घर और बच्चों की देखभाल करे। ईशानी को कॉलेज जाने की इजाज़त है, लेकिन सख्त शर्त के साथ ओर वो है किसी से वहां जाकर बात नहीं करनी है।

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें