Ishani: स्टार प्लस लेकर आया है अपना नया फिक्शन शो ‘ईशानी’, जो एक युवा लड़की की अपने सपनों और पहचान को वापस पाने की जंग की कहानी है। उस दुनिया में विरोध करती है, जो उसे सीमाओं में बांधना चाहती है। यह शो दर्शकों के लिए एक नया और भावनात्मक किस्सा लेकर आ रहा है, जिसमें एक ऐसी महिला लीड है जिससे लोग आसानी से जुड़ सकेंगे।