Get App

Janhvi Kapoor: फूलों की साड़ी पहन 'परम सुंदरी' बनीं जाह्नवी कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ग्लैमरस वीडियो

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म परम सुंदरी अगस्त में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। फिल्म के प्रमोशन में टीम जी जीन से लगी हुई हैं। इसी दौरान जाह्नवी कपूर का दर्शकों को बेहद ग्लैमरस रूप देखने को मिला है। एक्ट्रेस इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 9:30 PM
Janhvi Kapoor: फूलों की साड़ी पहन 'परम सुंदरी' बनीं जाह्नवी कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ग्लैमरस वीडियो
'परम सुंदरी' बनीं जाह्नवी कपूर का वीडियो हुआ वायरल

Janhvi Kapoor: अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' के मेकर्स ने हाल में ही फिल्म का नया गाना 'भीगी साड़ी' फैंस के सामने पेश कर दिया है। गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर बारिश में रोमांस करते दिख रहे हैं। फैंस गाने को देख खुद पर काबू पा ही पाए थे कि जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना एक और शानदार लुक शेयर कर उनकी धड़कने बढ़ा दी हैं।

जाह्नवी कपूर आए दिन अपने नए-नए फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं जबसे उनकी आने वाली फिल्म परम सुंदरी का प्रमोशन शुरू हुआ है। एक्ट्रेस के रोज नए अवतार देखने को मिल रहे हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक साउथ इंडियन लड़की का किरदार निभा रही हैं।

वैसे तो जाह्नवी कपूर की पैदाइश एक पंजाबी फैमली में हुई हैं। लेकिन उनकी मां श्रीदेवी साउथ से थी। इसके चलते एक्ट्रेस साउथ कल्चर से बचपन से ही जुड़ी हैं। वहीं बहुत करीने से वह साउथ साड़ी से लेकर हर लुक को कैरी करती हैं। अब हाल में ही व्हाइट और पिंक फूलों से बनी इस साड़ी में उनका लुक सबको दीवाना बना रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें