Janhvi Kapoor: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर राजनीति से लेकर सोशल लाइफ तक हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात सामने रखती है। एक्ट्रेस की ये बात लोगों को काफी पसंद आती है। वह अपने फैंस और लोगों के सामने सच्चाई से पेश आने में कभी कतराती नहीं हैं और न ही अपनी बात रखने में घबराती हैं। अब हाल में ही जब पूरा बॉलीवुड बांग्लादेश में हो रही हिंदूओं की लिंचिंग पर चुप्पी साधे हैं, तब एक्ट्रेस दीपूचंद्र का हत्या की खुलकर निंदा की है।
