Jennifer Lopez: परफॉर्मेंस के बीच Oops मोमेंट का शिकार हुईं जेनिफर, स्टेज पर सिंगर की उतरी स्कर्ट

Jennifer Lopez: जेनिफर लोपेज के साथ उनके लेटेस्ट कॉन्सर्ट में कुछ ऐसी हुआ कि सबकी नजरें झुक गईं। गाना गाते वक्त उनकी स्कर्ट ने उन्हें धोखा दे दिया और वह खिसक गई। लेकिन उन्होंने फिर शो का मजा किरकिरा नहीं होने दिया ।

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 10:44
Story continues below Advertisement
जेनिफर लोपेज हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस हाल में ही Oops मोमेंट का शिकार हुईं। लेटेस्ट कॉन्सर्ट के दौरान उनकी स्कर्ट उतर गई।

जेनिफर के साथ जैसे ही ये हादसा हुआ, कुछ सेकेंड के लिए चौंकी, लेकिन उन्होंने परिस्थिति को बेहद संजीदा तरीके संभाला। जरा देर के लिए भी उन्होंने अपने कॉन्सर्ट का मजा खराब नहीं होने दिया।

हाल ही में अपना 56वां जन्मदिन मनाने वाली जेनिफर 25 जुलाई को पोलैंड के वारसॉ में अपना कॉन्सर्ट कर रही थीं, इसी दौरान ये हादसा हुआ।

पोलैंड के वारसॉ में अपने कॉन्सर्ट के दौरान हुए एक वार्डरोब मालफंक्शन को सिंगर बेहद खूबसूरती के साथ संभाला।

कुछ दिन पहले अमेरिकी सिंगर जेनिफर लोपेज ने इटली में 'लुक्का समर फेस्टिवल' में शिरकत की थी।

वहां पर भी हुए उनके शो ने खूब चर्चा बटोरी थी। इस दौरान ना सिर्फ अपने गाने से हीं उन्होंने दर्शकों का ध्यान नहीं खींचा था।

हजारों फैंस के भीड़ के सामने सिंगर ने खुलकर अपने 'बेडरूम सीक्रेट्स' शेयर किए थे।

जेनिफर लोपेज की बातें सुनकर किसी ने तालियां बजाई तो कोई हैरान रह गया। 56 साल की जेनिफर लोपेज ने कहा, 'मुझे आपके साथ ईमानदार रहना होगा। कभी कभी रात में मेरे मूड स्विंगस होने लगते हैं।

आपका नहीं पता, लेकिन मेरे साथ होता है। किसी दिन कुछ और तो किसी दिन थोड़ा रोमांटिक महसूस करती हूं।