Get App

Devara 2: प्रशांत नील की 'ड्रैगन' और 'देवरा 2' शुरू करने को तैयार जूनियर एनटीआर, सामने आई ये बड़ी अपडेट

Devara 2: वॉर 2 के एक्टर जूनियर एनटीआर ने क्या वाईआरएफ के साथ मल्टी फिल्म डील साइन की है? क्या वो साउथ की अपनी फिल्मों पर काम नहीं करने वाले हैं? इन रूमर्ड का फाइनली सच सामने आ गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 3:46 PM
Devara 2: प्रशांत नील की 'ड्रैगन' और 'देवरा 2' शुरू करने को तैयार जूनियर एनटीआर, सामने आई ये बड़ी अपडेट
प्रशांत नील की 'ड्रैगन' और 'देवरा 2' शुरू करने को तैयार जूनियर एनटीआर

Devara 2: जूनियर NTR ने बॉलीवुड में काफी इंतजार के बाद फिल्म वॉर 2 के साथ कदम रखा है। यह अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई एक एक स्पाई थ्रिलर है। फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म YRF के बैनर तले 14 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई थी।

ऐसे में एक इंडस्ट्री सोर्स ने जानकारी दी है कि “फिल्म वॉर 2 के बाद जूनियर NTR अपनी अगली प्रशांत नील के साथ की जाने वाली फिल्म और फिर देवरा 2 पर काम करना शुरू करेंगे, जैसा कि पहले से उनका शेड्यूल तय था। ऐसे में इस प्लान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। टीम तैयारियों में जुट चुकी है और काम की शुरुआत हो चुकी है।

पहले ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थी कि NTR ने YRF के साथ वॉर फ्रेंचाइज़ी के अलावा मल्टी-फिल्म डील साइन की है और इसमें से एक सोलो फिल्म भी है। ऐसे में अब यह नई रिपोर्ट्स सामने आईं हैं कि NTR ने अपने पहले के कमिटमेंट्स की वजह से इन्हें नए प्रोजेक्ट्स को थोड़े समय के लिए टाल दिया है।

एक्टर जूनियर एनटीआर अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर खबरों में आ गए हैं। इसकी वजह जूनियर एनटीआर की दो अपकमिंग फिल्में हैं। सोर्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर दो बड़ी प्रोजेक्ट्स पर काम करने जा रहे हैं। पहला है 'केजीएफ' (KGF) फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ उनकी फिल्म 'ड्रैगन' (Dragon) है। वहीं दूसरी है 'देवारा पार्ट 2' (Devara: Part 2)। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग पहले से शेड्यूल के मुताबिक होगी। देवरा पार्ट 1' (Devara: Part 1) में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीड रोल में नजर आए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें