लेकिन राजनीति में कदम रखने के बाद एक्ट्रेस का उत्साह धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। एक्ट्रेस ने हाल में बताया था कि वह अपने पॉलिटिकल करियर को ज्यादा एंजॉय नहीं कर पा रही हैं।
बीते दिनों ही उन्होंने कहा था कि वह सासंद हैं, लेकिन लोग उनके पास पंचायत लेवल की शिकायत लेकर आते हैं।
वहीं अब उन्होंने अपनी सैलरी को लेकर भी बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि एमपी की सैलरी में तो महीने का खर्च भी पूरा नहीं निकल पाता है।
कंगना ने हाल में ही सैलरी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहती हूं कि राजनीति एक महंगा शौक है। अगर आप सांसद हैं, तो आप इसे प्रोफेशन के तौर पर नहीं कर सकते हैं। आपको नौकरी की ज़रूरत पड़ेगी, मगर आपको एक ईमानदार इंसान होना पड़ेगा.
एक्ट्रेस ने कहा कि सारा सर्वेट का खर्च अगर हटा दिया जाए तो आपके पास सिर्फ 50 हजार लगभग बचता है। एक सासंद की सैलरी डेढ़ लाख रुपए होती है।
हर सासंद राजनीति के अलावा अपना बिजनेस या वकालत करता है। अगर आपको किसी जगह यात्रा करनी हो स्टाफ के साथ तो लाखों खर्च हो जाते हैं।
एक्ट्रेस ने बताया कि इसलिए मैं हमेशा कहती हूं कि ये बहुत महंगा शौक हैं। हर कोई यहां सर्वाइव नहीं कर सकता है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत इन दिनों पॉलिटिशियन बन कर लोगों के बीच काम कर रही हैं। पिछली बार वह अपनी निर्देशित फिल्म इमरजेंसी में नज़र आई थीं।
अब कंगना रनौत ए.एल. विजय द्वारा निर्देशित एक तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर में आर. माधवन के साथ दिखने वाली हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में भारत भाग्य विधाता का नाम भी है।