Get App

Karan Johar: नेपो किड का 'दाईजान' सुन गुस्से से लाल हुए करण जौहर, यूजर्स की जमकर लगाई फटकार

Karan Johar: यूजर्स के निशाने पर एक बार फिर करण जौहर आ गए हैं। लेकिन इस बार करण ने ट्रोलर्स को तुरंत फटकार लगा दी। फिल्ममेकर ने सैयारा फिल्म और उसमें नजर आए अहान पांडे-अनीत पड्डा की जमकर तारीफ की हैं, जिसके बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 10:45 AM
Karan Johar: नेपो किड का 'दाईजान' सुन गुस्से से लाल हुए करण जौहर, यूजर्स की जमकर लगाई फटकार

Karan Johar: अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा की हर कोई तारीफ कर रहा है। लोगों के दिलों को फिल्म ने छू लिया है। सेलेब्स भी सैयारा का क्रेज देखकर पूरी टीम की तारीफ कर रहे हैं। इस लिस्ट में करण जौहर भी हैं। फिल्ममेकर करण जौहर ने भी सैयारा की तारीफ करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने म्यूजिक से लेकर कास्ट डायरेक्टर सभी की तारीफों के पुल बांधे। लेकिन फिल्म की तारीफ करने पर लोग करण जौहर को ट्रोल कर रहे थे। अब करण जौहर ने इन ट्रोल्स को करारा जवाब दे दिया है।

करण जौहर ने सैयारा का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- 'मुझे याद नहीं कि आखिरी बार कब मैंने कोई फिल्म देखने के बाद इतना अच्छा महसूस किया था। आंसू बह रहे थे और साथ ही ढेर सारी खुशी भी थी। इस बात की खुशी कि एक लव स्टोरी ने सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा दिया है। पूरा देश प्यार में डूबा है। मुझे गर्व है कि मेरे अल्मा मेटर यशराज फिल्म्स ने फिल्मों के इस प्यार को वापस ला दिया है। अपनी इंडस्ट्री की ओर वापसी।

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण टीम की तारीफ में लिखा 'अहान पांडे क्या डेब्यू है। आपने मेरा दिल तोड़ा और फिर भी एक फिल्ममेकर के रूप में मुझे एनर्जी दी है। आपकी आंखों ने बहुत कपुछ कहा और मैं आपके आगे के सफर को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। आप शानदार हैं। फिल्मों में आपका स्वागत है। अनीत पड्डा तुम एक खूबसूरत लड़की हो, प्यारी और अद्भुत हैं। आपकी खामोशी बहुत कुछ कह गई और आपकी कमजोरी और ताकत ने मेरे आंसू निकाल दिए। सैयारा की पूरी म्यूजिक और तकनीकी टीम को शुभकामनाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें