Karan Johar: अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा की हर कोई तारीफ कर रहा है। लोगों के दिलों को फिल्म ने छू लिया है। सेलेब्स भी सैयारा का क्रेज देखकर पूरी टीम की तारीफ कर रहे हैं। इस लिस्ट में करण जौहर भी हैं। फिल्ममेकर करण जौहर ने भी सैयारा की तारीफ करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने म्यूजिक से लेकर कास्ट डायरेक्टर सभी की तारीफों के पुल बांधे। लेकिन फिल्म की तारीफ करने पर लोग करण जौहर को ट्रोल कर रहे थे। अब करण जौहर ने इन ट्रोल्स को करारा जवाब दे दिया है।