कैटरीन कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर अब तक जितनी खबरें आई हैं, वो अफवाह नहीं सच हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान दस्तक देने वाला है। दोनों बहुत जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज अपने फैंस को दे दी है। कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी समय से चल रही थीं। अब उन्होंने पति विक्की कौशल के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर कर इस पर मुहर लगा दी है। इस खबर के आते ही इनके इंस्टाग्राम हैंडल पर बधाइयों का तांता लग गया है। फिल्म इंडस्ट्री के लोग, परिवार और दोस्तों की बधाइयों से उनका इनबॉक्स भर गया है।