KBC 17 में झारखंड के बिप्लब बिस्वास बने करोड़पति, 1 करोड़ के इस सवाल का पलक झपकते दिया जवाब

KBC 17: क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 में एक बार फिर बड़ा पल देखने को मिला। रांची से आए बिप्लब बिस्वास ने शानदार खेल और तेज सोच के दम पर 1 करोड़ रुपये जीत लिए। उनके आत्मविश्वास भरे जवाबों ने दर्शकों के साथ-साथ अमिताभ बच्चन को भी चौंका दिया

अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
KBC 17: 25 लाख और 50 लाख के पड़ाव पार करने के बाद बिप्लब ने 1 करोड़ का सवाल खेला।

क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार वजह बने हैं झारखंड की राजधानी रांची से आए बिप्लब बिस्वास, जिन्होंने अपनी सूझबूझ और आत्मविश्वास से 1 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया। उनके खेल का अंदाज शुरू से ही दमदार रहा, जिसने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। तेज़ फैसले लेने की क्षमता और सवालों पर मजबूत पकड़ ने उन्हें बाकी प्रतियोगियों से अलग बना दिया। खास बात ये रही कि कई अहम पड़ाव उन्होंने बिना ज्यादा झिझक पार कर लिए। बिप्लब की ये जीत सिर्फ इनाम तक सीमित नहीं रही, बल्कि ये मेहनत, ज्ञान और आत्मविश्वास की मिसाल भी बन गई।

शो के दौरान उनका शांत स्वभाव और सटीक जवाब देने की शैली हर किसी का ध्यान खींचती रही। यही वजह है कि उनकी इस ऐतिहासिक जीत ने दर्शकों के साथ-साथ होस्ट अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित किया।

फास्टेस्ट फिंगर्स से हॉटसीट तक का सफर


एपिसोड की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट से हुई, जिसमें बिप्लब ने सही जवाब देकर सीधे हॉटसीट पर जगह बनाई। परिचय के दौरान उन्होंने बताया कि वो CRPF में इंस्पेक्टर हैं और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात हैं। जंगलों में ड्यूटी और साथियों के बलिदान का जिक्र करते हुए वो भावुक हो गए, जिस पर बिग बी ने उन्हें ढांढस बंधाया।

बिना लाइफलाइन शानदार खेल

खेल शुरू होते ही बिप्लब ने बिना किसी लाइफलाइन के 50 हजार रुपये तक का सफर तय किया। इसके बाद सुपर संदूक राउंड में 10 सवालों के सही जवाब देकर उन्होंने 1 लाख रुपये अपने खाते में जमा कराए। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उन्हें परिवार समेत डिनर पर अपने घर बुलाने का न्योता भी दिया।

1 करोड़ के सवाल पर भी नहीं डगमगाए

25 लाख और 50 लाख के पड़ाव पार करने के बाद बिप्लब ने 1 करोड़ का सवाल खेला। सवाल था—फ्रांस से अमेरिका स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी ले जाने वाले जहाज का नाम क्या था? बिना एक पल गंवाए उन्होंने सही जवाब दिया—‘इसेरे’—और करोड़पति बन गए।

अब 7 करोड़ की बारी

1 करोड़ रुपये के साथ एक कार जीतने के बाद बिप्लब अब अगले एपिसोड में 7 करोड़ रुपये के सवाल का सामना करेंगे। उनका आत्मविश्वास देखकर दर्शकों को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

Nayanthara First Look: हाथ में बंदूक, लेडी डॉन का स्वैग... यश की टॉक्सिक से रिलीज हुआ नयनतारा का धमाकेदार फर्स्ट लुक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।