Kishore Kumar Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के दिग्गज सिंगर-एक्टर किशोर कुमार आज भी दर्शकों के जहन में रचे बसे हुए हैं। उन्होंने हर जॉनर की फिल्मों में शानदार काम किया है, और सफल भी रहे। किशोर दा ने अपनी जिंदगी को हमेशा अपनी शर्तों पर जिया है। कहते हैं कि सिंगर बेहद मस्त मौला इंसान थे, लेकिन जिद्दी भी बहुत थे। एक्टिंग के साथ उन्होंने हिन्दी सिनेमा को अपनी जादुई आवाज में कई हिट गाने भी दिए हैं। दा कि बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें जानते हैं।