बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म धुंरधर की इस समय काफी चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस को काफी पसंद आया रहा है। रणवीर सिंह की फिल्म धुंरधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म में रणवीर सिंह का लुक काफी अलग है। इस फिल्म का ट्रेलर में गोलियों, धमाकों और सिक्रेट मिशन को देखकर ये फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड लगती है। हालांकि मेकर्स ने अभी फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही स्पेशल फोर्स के जांबाज कमांडो मेजर मोहित शर्मा की काफी चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कौन है मोहित शर्मा, जिनकी बहादुरी और सूझबूझ से भारत की सुरक्षा व्यवस्था को नई ताकत दी।
