Get App

Mohit Sharma: मेजर मोहित शर्मा की कहानी... जिन्होंने आतंकियों को दिया कभी ना भूलने वाला दर्द, 'धुंरधर' के बाद फिर से इनकी चर्चा

रणवीर सिंह की धुंरधर फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धुंरधर के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही स्पेशल फोर्स के जांबाज कमांडो मेजर मोहित शर्मा की काफी चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कौन है मेजर मोहित शर्मा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 6:34 PM
Mohit Sharma: मेजर मोहित शर्मा की कहानी... जिन्होंने आतंकियों को दिया कभी ना भूलने वाला दर्द, 'धुंरधर' के बाद फिर से इनकी चर्चा
मेकर्स ने अभी फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म धुंरधर की इस समय काफी चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस को काफी पसंद आया रहा है। रणवीर सिंह की फिल्म धुंरधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म में रणवीर सिंह का लुक काफी अलग है। इस फिल्म का ट्रेलर में गोलियों, धमाकों और सिक्रेट मिशन को देखकर ये फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड लगती है। हालांकि मेकर्स ने अभी फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही स्पेशल फोर्स के जांबाज कमांडो मेजर मोहित शर्मा की काफी चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कौन है मोहित शर्मा, जिनकी बहादुरी और सूझबूझ से भारत की सुरक्षा व्यवस्था को नई ताकत दी।

मोहित शर्मा के बारे में

हरियाणा के रोहतक में जन्मे मोहित शर्मा बचपन से ही देश की सेवा करना चाहते थे। मेजर मोहित शर्मा भारतीय सेना की खास यूनिट 1 पैरा (स्पेशल फोर्सेज) का हिस्सा थे, जिसे सबसे खतरनाक, गुप्त मिशनों के लिए तैयार किया जाता है। मोहित शर्मा ने नेशनल डिफेंस अकादमी से अपनी पढ़ाई पूरी की और इसके बाद इंडियन मिलिट्री अकादमी में ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के दौरान उनके अधिकारी उनकी लीडरशिप, कठिन हालात में भी साफ सोच और मजबूत हौसले की हमेशा सराहना करते थे। उनके साथ काम करने वाले भी बताते हैं कि मोहित शर्मा हर मिशन में सबसे आगे रहते थे, खूब मेहनत करते थे और किसी चुनौती से कभी नहीं डरते थे।

जब मोहित ने बदला पूरा लुक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें