मोहित सूरी की डायरेक्ट की हुई फिल्म Saiyaara ने रिलीज होते ही इसके दोनों लीड एक्टर्स को रातों-रात स्टार बना दिया है। फिल्म ने रिलीज होने के पहले हफ्ते में बाक्स आफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। इसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है। थिएटर में ये फिल्म जिस तरह से चल रही है उसे देखते हुए मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसमें कोई शक नहीं कि कई सालों तक इस फिल्म की सफलता को लोग याद करेंगे। इसे देख फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर्स खुश हैं, तो इसमें मेल लीड रोल करने वाले अहान पांडे की मां डिएन पांडे भी खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खुशी का इजहार भी किया।