Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को जल्द ही टेलीकास्ट किया जाने वाला है। शो के प्रीमियर की पूरी तैयारी हो चुकी है। एकता कपूर ने हाल ही में शो के फर्स्ट लुक को रिलीज किया है, जिसके बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। एक बार फिर से स्मृति ईरानी शो में तुलसी वीरानी बनकर लोगों के दिल में छाने के लिए तैयार हैं। तुलसी की वापसी के साथ ही टीवी की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी की वापसी को लेकर भी फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं।