Get App

Param Sundari में जान्हवी कपूर को देख भड़के मलयाली, कह डाली ऐसी बात

Param Sundari: जान्हवी कपूर सिद्धार्थ मलहोत्रा की फिल्म को इनके फैंस ने हाथों-हाथ लिया है, लेकिन केरल में मलयाली लोगों को सुंदरी नहीं रिझा पाई है। फिल्म में मलयाली बनी जान्हवी कपूर के लुक और भाषा पर पवित्रा मेनन के बाद अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खिंचाई की है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 5:15 PM
Param Sundari में जान्हवी कपूर को देख भड़के मलयाली, कह डाली ऐसी बात
बॉलीवुड में मलयाली लोगों के रुढ़ीवादी तरीके से दिखाने पर भड़के केरल के नेटिजंस

Param Sundari: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म का टीजर आ चुका है। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री जहां फैंस ने काफी पसंद की है, वहीं मलयाली नेटिजंस जान्हवी के कैरेक्टर से जरा भी इम्प्रेस नहीं हैं। मलयालम एक्टर-सिंगर पवित्रा मेनन के बाद अब एक स्टेफी नाम की कंटेंट क्रिएटर ने फिल्म में जान्हवी के कैरेक्टर पर निशाना साधा है और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट भी मिला है।

जान्हवी के परम सुंदरी रोल से भड़के मलयाली

इंस्टाग्राम पर @stuffwithsteffi हैंडल से कंटेंट पोस्ट करने वाली स्टेफी ने शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ‘परम सुंदरी’ के ट्रेलर की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने वीडियो में खासतौर से जान्हवी के सुंदरी के रोल की खिंचाई की। सबसे पहले स्टेफी ने फिल्म में मलयाली लड़की को पहनावे को जिस रूढ़ीवादी अंदाज में पेश किया गया है, उसका मजाक उड़ाया। सिर में गजरा लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘इससे पहले कि मैं शुरू करूं, मुझे मलयाली की तरह दिखना चाहिए, क्योंकि बॉलीवुड के हिसाब से यही सही है।’

फिल्म में कॉमेडी के लिए जान्हवी के लंबे नाम और लुक पर कंटेंट क्रिएटर ने कहा, ‘केरल में हर किसी का नाम लंबा नहीं होता है। ये और रूढ़वादी नहीं हो सकता था। अच्छा होता अगर ये कैरेक्टर चेन्नई से होता। वो तमिलियन लगती हैं।’ मेकर्स उन्हें पलक्कड का बता कर इस पूरे झंझट से बच सकते थे। उन्होंने परम के दिल्ली वाले लुक और अंदाज पर भी सवाल उठाया और कहा, ‘क्या दिल्ली के लोगों को भी ये स्टीरियोटिपिकल नहीं लग रहा।’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें