Aditya Roy Kapur On Past Relationships: आदित्य रॉय कपूर ने अपने पास्ट को लेकर की खुलकर बात, बोले- मैंने एक बेहतर इंसान...

Aditya Roy Kapur On Past Relationships: अपनी फिल्म मेट्रो इन दिनों में प्यार की तलाश करते आदित्य रॉय कपूर को रीयल लाइफ में भी पार्टनर की तलाश है। लेकिन उन्होंने आजकल के माहौल को देखते और समझते हुए डेटिंग ऐप्स के इस्तेमाल को कॉमन बताया है।

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 12:52
Story continues below Advertisement
हाल ही में मेट्रो इन दिनों के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान आदित्य रॉय कपूर ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर खुलकर बात की है।

अपनी लव के इर्द-गिर्द चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने हिंट दी कि वह सिंगल हैं और कहा कि वह फिलहाल अपनी फिल्म के साथ रिलेशनशिप में हैं, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

आदित्य ने रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा कि जब भी वह किसी भी रिश्ते से बाहर आते हैं तो कुछ न कुछ बेहतर सीखते हैं।

हर बार आप किसी भी रिश्ते को जब खत्म करते हैं तो कुछ न कुछ न सीखते हैं।

हमें अपनी गलतियों पर गौर करना चाहिए। अपनी गलती को मानना चाहिए।

किसी भी रिश्ते से बाहर आकर हमें सोचना चाहिए कि गलती कहां हुई है। वहीं उसे सुधार कर दोबारा वहीं गलती करने से बचना चाहिए।

वहीं आदित्य ने डेटिंग डेप को लेकर भी खुलकर अपनी राय रखी।

उन्होंने कहा कि पहले की तरह अब नाइट क्लब कल्चर इतना चलन में हीं है। पहले लोग वहां जाकर लोगों से मिलते थे।

अभी लोग डेटिंग एप पर पार्टनर ढूंढते हैं। ये बहुत कॉमन है। बस हमें अपनी लॉयलटी का ध्यान रखना होगा। एक वाजिब वजह से पब्लिकली रिश्ते को स्वीकार करना ठीक है, पर बिना वजह छुपाना सही नहीं।

बता दें कि आदित्य रॉय कपूर की मल्टी स्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों आज रिलीज हो गई है। फिल्म में रिश्तों की उथल-पुथल बड़ी ही खूबसूरती से दिखाई गई है।

Story continues below Advertisement