Nawazuddin Siddiqui: हाल में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक ऐसी फिल्म में अभिनय करने पर खुशी व्यक्त की, जिसे उनके बच्चे शोरा बड़े पर्दे पर देख सकते हैं। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का काम बेहद ध्यान खींचने वाला रहा है। गंभीर सेक्रेड गेम्स से लेकर, दुनिया भर में प्रशंसित गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और डार्क रमन राघव 2.0 तक और अब, वह आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थम्मा के लिए तैयार हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स सिटी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें बस इस बात की खुशी है कि यह पहली फिल्म होगी जिसमें उनके बच्चे- बेटी शोरा और बेटा यानि, उन्हें देख सकेंगे! 51 वर्षीय हंसते हुए कहते हैं, "मुझे थम्मा के लिए उत्साह इसलिए भी है क्योंकि वो दुनिया जहां पे हमने शूट किया है, वो सिर्फ हमने कहानियों में पहले पढ़ा था। साथ ही, मैं जिस तरह की फिल्में करता हूं, बच्चे उन्हें नहीं देख सकते। ये पहली फिल्म है जो मेरे बच्चे देख पाएंगे!"
"थम्मा" दिनेश विजान द्वारा रचित मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) का एक और हिस्सा है। नवाज़ुद्दीन "स्त्री" और "मुंज्या" के साथ अब तक जिस तरह से इस यूनिवर्स ने आकार लिया है, उसकी खूब तारीफ़ करते हैं। वे आगे कहते हैं, "अगर आप इस यूनिवर्स को देखें, स्त्री से लेकर अब तक, तो आपको हॉरर फ़िल्मों में जितने प्रतिभाशाली कलाकार देखने को मिलते हैं, वो पहले हॉरर फ़िल्मों में नहीं मिलते थे। ऐसे कलाकारों को इकठ्ठा करना कमाल है।"
'स्त्री 2' और 'मुंज्या' जैसी फिल्में बनाकर बड़ा फैन बेस तैयार करने वाले मैडॉक यूनिवर्स ने 'थामा' के ट्रेलर को फैंस के रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर को देखते ही दर्शकों ने बताया कि फिल्म काफी मजेदार होने वाली हैं। वहीं लोगों ने इसकी वरुण धवन की फिल्म भेड़िया से तुलना की है।
21 अक्टूबर को दिवाली के खास मौके पर इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें एक्शन...ड्रामा....रोमांस...कॉमेडी कूट-कूटकर भरी हुई है। वहीं आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल का नया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
बता दें कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ की तुलना भेड़िया से भी हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि कहानी कुछ वैसी ही लग रही है। फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ये तो कंफर्म हो गया है कि स्त्री और भेड़िया की तरह ये फिल्म भी दर्शकों का दिल जीत लेगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।