Nysa Devgan: बॉलीवुड अदाकारा काजोल सोशल मीडिया पर अपनी मस्ती और अनोखे कैप्शन से अपने फैन्स का मनोरंजन करने में कभी पीछे नहीं रहतीं। इस बार उनकी बेटी नीसा देवगन ने उनकी तरह खूब मस्ती की। नीसा ने हाल ही में अपनी करीबी दोस्त ओरी उर्फ़ ओरहान अवत्रामणि के साथ एक मज़ेदार वीडियो में कुछ मजेदार सवालों के मजेदार जवाब दिए। वीडियो में, यह सवाल पूछा गया कि क्या ये कैप्शन काजोल का है या नहीं। दोनों के इस मज़ेदार चिट-चैट ने इंटरनेट यूजर्स को खूब हंसाया। यह वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।