Get App

OTT Releases: मार्च के आखिरी वीकेंड OTT पर एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज, मुफासा से लेकर देवा तक होगी रिलीज

OTT Releases this week: मार्च के आखिरी हफ्ते ओटीटी पर जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है,जो आपके वीकेंड को और भी ज्यादा खास बना देंगी। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 27, 2025 पर 5:44 PM
OTT Releases: मार्च के आखिरी वीकेंड OTT पर एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज, मुफासा से लेकर देवा तक होगी रिलीज
OTT Releases: इस वीकेंड ओटीटी पर जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर जबरदस्त एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। मार्च के आखिरी हफ्ते में कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपके वीकेंड को और भी ज्यादा खास बना देंगी। अब आप भी थिएटर जाने के बजाय ओटीटी पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं, तो तैयार हो जाइए इस हफ्ते के शानदार एंटरटेनमेंट के लिए। इस हफ्ते ओटीटी पर मुफासा, डेलुलु एक्सप्रेस जैसी कई बड़ी हिट फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिन्हें आप घर बैठे मजे से देख सकते हैं।

24 से 30 मार्च 2025 के बीच नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 जैसे प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर, ड्रामा, एक्शन और फैमिली एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी।

'मुफासा: द लॉयन किंग' (जियो हॉटस्टार)

हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। अब यह फिल्म 26 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी थी। डिज्नी की 'द लॉयन किंग' का यह प्रीक्वल और सीक्वल एक म्यूजिकल ड्रामा है, जो मुफासा की कहानी दिखाता है। मुफासा एक अनाथ शावक होता है, जिसकी मुलाकात शाही उत्तराधिकारी ताका से होती है। यह मुलाकात उन्हें एक रोमांचक सफर पर ले जाती है, जहां वे अपनी पहचान और किस्मत की तलाश करते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें