Mahira Khan: पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल है। कई भारतीय सेलेब्रिटीज ने इस हमले की निंदा की, वहीं पाकिस्तानी कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और हमले की कड़ी आलोचना की। पाकिस्तान के फवाद खान , हानिया आमिर भी शामिल हैं। बाद में एक्ट्रेस ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया, जिसके बाद से ही वह चर्चा में आ गई।