Get App

Mahira Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाला पोस्ट, फिर कर दिया डिलीट, जानें पूरा मामला

Mahira Khan: माहिरा खान ने 24 अप्रैल की रात करीब 9 बजे कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की आलोचना करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने इस हमले को "कायराना हरकत" कहा था। बाद में एक्ट्रेस ने 25 अप्रैल की सुबह वह पोस्ट हटा दी। बता दें पहलगाम में हुए आतंकी हमले 26 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 5:20 PM
Mahira Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाला पोस्ट, फिर कर दिया डिलीट, जानें पूरा मामला
Mahira Khan: माहिरा शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम कर चुकी हैं

Mahira Khan: पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल है। कई भारतीय सेलेब्रिटीज ने इस हमले की निंदा की, वहीं पाकिस्तानी कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और हमले की कड़ी आलोचना की। पाकिस्तान के फवाद खान , हानिया आमिर भी शामिल हैं। बाद में एक्ट्रेस ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया, जिसके बाद से ही वह चर्चा में आ गई।

माहिरा ने डिलीट किया पोस्ट

माहिरा खान ने 24 अप्रैल की रात करीब 9 बजे कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की आलोचना करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने इस हमले को "कायराना हरकत" कहा था। इस पोस्ट में लिखा था, "दुनिया में कहीं भी, किसी भी तरह की केवल कायरता का कार्य है। पहलगाम हमले से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।" न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 25 अप्रैल की सुबह वह पोस्ट हटा दी। बता दें माहिरा शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम कर चुकी हैं।

फवाद खान ने किया पोस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें