Get App

Param Sundari Movie Reviews: मोहब्बत की वो कहानी जो सीधा दिल को छूती है, जानें फिल्म पैसा वसूल या फिजूल?

Param Sundari Movie Reviews: परम सुंदरी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। ये रोम कोम फिल्म दर्शकों का दिल कितना जीत पाती हैं, ये देखने वाली होगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी है  सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर स्टारर परम सुंदरी।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 11:52 AM
Param Sundari Movie Reviews: मोहब्बत की वो कहानी जो सीधा दिल को छूती है, जानें फिल्म पैसा वसूल या फिजूल?
मोहब्बत की वो कहानी जो दिल को छूती है

फिल्म- परम सुंदरी

रेटिंग – 3.5 स्टार्स

निर्देशक तुषार जलोटा

कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर, रेंजी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मंजीत सिंह, संजय कपूर, इनायत वर्मा

समय अवधि – 136 मिनट

Param Sundari Movie Reviews: कुछ रोमांटिक फिल्में होती हैं जो भारी-भरकम डायलॉग और गहरे इमोशन्स से आपके दिल को भारी कर देती हैं। लेकिन कुछ कहानियां होती हैं जो बिल्कुल रेशमी हवा की तरह होती हैं-हल्की, प्यारी और बिना ज़्यादा शोर के आपके दिल में जगह बना जाती हैं। परम सुंदरी उसी दूसरी तरह की फिल्म है-एक शांत, खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली प्रेम कहानी, जो आपको मुस्कुराते हुए थिएटर से बाहर भेजती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें