भारत के यंग सिंगर्स में श्रेया घोषाल, नेहा कक्कड़, सुनीधि चौहान, अरिजीत सिंह और आतिफ असलम का नाम हमेशा सुर्खियों में रहता है। इन सिंगर्स ने अपनी आवाज के दम पर न केवल एक विशाल फैन बेस बनाया है, बल्कि शानदार कमाई भी की है। जहां एआर रहमान भारत के सबसे अमीर सिंगर माने जाते हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1728 करोड़ रुपये है, वहीं सबसे रईस फीमेल सिंगर कौन हैं, यह सवाल अब सामने आया है
अपडेटेड Dec 25, 2024 पर 10:07