Sshura Khan BabyShower | फिल्म इंडस्ट्री में जब भी परिवार और खुशियों की बात होती है, तो सितारों की निजी जिंदगी पर फैन्स की नजरें टिकी रहती हैं। इस वक्त बॉलीवुड एक्टर और निर्माता अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान के घर पर खुशियों ने दस्तक दी है। जल्द ही कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। हाल ही में मुंबई में आयोजित बेबी शावर सेरेमनी में दोनों को स्पॉट किया गया। इस दौरान सलमान खान का भी स्वैग हमेशा की तरह हटकर रहा। देखिए कैसे भाईजान का नया लुक देखने को मिला। | Salman khan in Sshura Khan Babyshower
अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 03:27