कई शो और फिल्मों में प्रतीक गांधी की परफॉर्मेंस देखने के बाद शायद ही किसी को उनके टैलेंट पर शक होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं प्रतीक की पत्नी टैलेंट के मामले में उनसे कम नहीं हैं। आइए जानते हैं वह कौन हैं और क्या करती हैं ? प्रतीक की पत्नी का नाम भामिनी ओझा है और वह भी टैलेंट के पावरहाउस से कम नहीं हैं। पहली बार इनकी मुलाकात 2005 में पृथ्वी फेस्टिवल के एक शो में हुई थी, जहां प्रतीक स्टेज पर करतब दिखा रहे थे और भामिनी ऑडियंस में बैठी यह शो देख रही थीं। तब प्रतीक को नहीं पता था कि भामिनी भी एक्ट्रेस हैं।