Get App

Singer Rajvir Jawanda: सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा

Singer Rajvir Jawanda Accident: पॉपुलर पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा को लेकर दुखद खबर सामने आई है। राजवीर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी हालत नाजुक बताई गई है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 6:10 PM
Singer Rajvir Jawanda: सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा

Singer Rajvir Jawanda Accident: पॉपुलर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा शनिवार को शिमला जाते समय बद्दी में कथित तौर पर एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। गायक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं।

पीटीसी के अनुसार, राजवीर की हालत फिलहाल गंभीर है। बताया जा रहा है कि उन्हें शुरुआती इलाज के बाद तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल स्टाफ ने उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके सिर में चोटें आई हैं और उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कंवर ग्रेवाल और कुलविंदर बिल्ला सहित इंडस्ट्री के कई पंजाबी गायक, गायक से मिलने और उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।

राजवीर जवंदा ने 2014 में अपने संगीत करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने काली जवंदे दी जैसी लोकप्रिय हिट फिल्मों से प्रसिद्धि पाई। राजवीर का करियर अभिनय में भी फैला है। उन्होंने 'मिंडो तसीलदारनी' और 'मिंडो तसीलदारनी' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें