अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग हर किसी के लिए एक शानदार इवेंट से कम नहीं था। अब अनंत और राधिका की शादी को एक साल चुका है। दोनों की शादी के चर्चे देश ही नहीं दुनियाभर में थे। इस शादी में दुनिया के बड़ेसे दिग्गज, बॉलीवुड सेलेब्स, इंफ्लुएंसर्स, क्रिकेटर्स सभी शिरकत की थी। कार्दशियन सिस्टर भी इस शादी में शामिल हुई थीं। ये शादी इतनी ग्रैंड थी कि आज भी लोगों के जहन में छाई हुई हुई है।