Get App

Rahu Ketu First Song Out: फिल्म का पहला गाना ‘मदिरा’ हुआ रिलीज, फैंसे ने कहा मिल गया नया पार्टी एंथम

Rahu Ketu First Song Out: पुलकित सम्राट अपनी अगली कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘राहू केतू’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, फिल्म का पहला गाना ‘मदिरा’ बाहर आ चुका है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। फैंस इससे इतने खुश हैं कि इसे नया पार्टी एंथम बता रहे हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 8:04 PM
Rahu Ketu First Song Out: फिल्म का पहला गाना ‘मदिरा’ हुआ रिलीज, फैंसे ने कहा मिल गया नया पार्टी एंथम
राहु केतु 16 जनवरी, 2026 को थिएटर में रिलीज होने वाली है।

Rahu Ketu First Song Out: पुलकित सम्राट अपनी आने वाली फैंटेसी कॉमेडी ड्रामा, ‘राहु केतु’ के प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं। विपुल विग के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जनवरी 2026 के आखिर में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही टीम की घबराहट भी बढ़ रही है। फिल्म की पूरी टीम दर्शकों की दिलचस्पी जगाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। फिल्म के मेकर्स ने अब इसका पहला गाना, ‘मदिरा’ रिलीज किया है, जो फैंस को सिर्फ पसंद ही नहीं आ रहा बल्कि उन्हें झूमने और थिरकने पर भी मजबूर कर रहा है। फैंस इस गाने को सुनने और देखने के बाद इतने एक्साइटेड हैं कि उन्होंने इसे अगला पार्टी एंथम तक कह डाला है।

हाई-वोल्टेज कोरियोग्राफी से लैस है गाना

इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी काफी एक्साइटिंग है। नाइटलाइफ का जबरदस्त एक्साइटमेंट। एक शानदार बैकग्राउंड और हाई-वोल्टेज कोरियोग्राफी में, मदिरा में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे फुल एनर्जी के साथ डांस करते नजर रहे हैं। विक्रम मोंट्रोस, सिमर कौर और अभिनव शेखर का गाया यह गाना ट्रैक के रंगीन, पार्टी-सेंट्रिक वाइब को और बढ़ा देता है। गाने को एक बार सुनने के बाद इसे प्लेलिस्ट का हिस्सा बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

पुलकित सम्राट की पहली फैंटेसी फिल्म

सब समाचार

+ और भी पढ़ें