Rahu Ketu First Song Out: पुलकित सम्राट अपनी आने वाली फैंटेसी कॉमेडी ड्रामा, ‘राहु केतु’ के प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं। विपुल विग के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जनवरी 2026 के आखिर में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही टीम की घबराहट भी बढ़ रही है। फिल्म की पूरी टीम दर्शकों की दिलचस्पी जगाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। फिल्म के मेकर्स ने अब इसका पहला गाना, ‘मदिरा’ रिलीज किया है, जो फैंस को सिर्फ पसंद ही नहीं आ रहा बल्कि उन्हें झूमने और थिरकने पर भी मजबूर कर रहा है। फैंस इस गाने को सुनने और देखने के बाद इतने एक्साइटेड हैं कि उन्होंने इसे अगला पार्टी एंथम तक कह डाला है।
