V. Shantaram Biopic: भारतीय फिल्म जगत के लेजेंड कहे जाने वाली वी शांताराम पर बायोपिक बन रही है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। तमन्ना इस फिल्म में लेजेंड की दूसरी पत्नी-एक्ट्रेस जयश्री का रोल करेंगी। मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें तमन्ना जयश्री के रूप में एक खूबसूरत गुलाबी नौवारी साड़ी पहने हुए हैं। उनका सादगी भरा रूप देख कर फैंस अपने होश खो बैठे हैं। हाल ही में मेकर्स ने इसी फिल्म से सिद्धांत का लुक रिवील किया था।
