Get App

साउथ के मशहूर अभिनेता राजेश केशव लाइव इवेंट में हुए बेहोश! वेंटिलेटर पर हुए शिफ्ट, हालत गंभीर

Rajesh Keshav News: 24 अगस्त की रात कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान मलयालम एक्टर राजेश केशव को दिल का दौरा पड़ा था। अभिनेता पब्लिक इवेंट के दौरान स्टेज पर ही बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालात, बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर हुए शिफ्ट किया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 4:03 PM
साउथ के मशहूर अभिनेता राजेश केशव लाइव इवेंट में हुए बेहोश! वेंटिलेटर पर हुए शिफ्ट, हालत गंभीर
Rajesh Keshav News: अभिनेता राजेश केशव को एक कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा पड़ा था

Rajesh Keshav News: साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता और टीवी होस्ट राजेश केशव एक लाइव इवेंट के दौरान मंच पर ही अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 24 अगस्त यानी रविवार रात कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान मलयालम एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था। अभिनेता पब्लिक इवेंट के दौरान स्टेज पर ही बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालात, बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर हुए शिफ्ट किया गया है। फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने पुष्टि की है कि 47 साल के राजेश को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। NDTV के मुताबिक, डॉक्टरों ने एक एंजियोप्लास्टी किया है। फिलहाल, वह एक वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। फिल्म निर्माता प्रताप जयलक्ष्मी ने फेसबुक पोस्ट में उनके हेल्थ के बारे में जानकारी दी। प्रताप जयलक्ष्मी ने लिखा कि बेहोश होने के बाद उन्हें 15-20 मिनट के भीतर अस्पताल ले जाया गया।

प्रताप ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "हमारे प्रिय मित्र राजेश को अब आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत है।" उन्होंने आगे कहा, "डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी तुरंत किया था। तब से उसे एक वेंटिलेटर की मदद से जीवित रखा गया है।" उन्होंने बताया कि डॉक्टरों को संदेह है कि गंभीर हालत के कारण ब्रेन को हल्के नुकसान हो सकता है

उन्होंने आगे कहा कि जब से अभिनेता को वेंटिलेटर की मदद से जीवित रखा गया हैउन्होंने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैबस बीच-बीच में वह हल्की-फुल्की हरकतें कर रहे हैंइस वजह से डॉक्टरों को आशंका है कि इस स्थिति के कारण उनके ब्रेन को हल्का नुकसान हुआ होगा।

फिल्म निर्माता ने कहा, "हमें अब अहसास हो गया है कि उसे वापस जिंदा होने के लिए सबसे ज्यादा हमारे प्यार और दुआओं की जरूरत है। जो अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर बिजली सी चमक ला देता था, वो अब मशीनों पर निर्भर होकर बेसुध पड़ा है। ये दिल तोड़ने वाला है। लेकिन अगर हम सब साथ मिलकर उसके लिए दुआ करें, तो वो जरूर वापस आएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें