Rajesh Keshav News: साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता और टीवी होस्ट राजेश केशव एक लाइव इवेंट के दौरान मंच पर ही अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 24 अगस्त यानी रविवार रात कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान मलयालम एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था। अभिनेता पब्लिक इवेंट के दौरान स्टेज पर ही बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालात, बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर हुए शिफ्ट किया गया है। फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।