Get App

Rakesh Roshan: राकेश रोशन ने 'कृष' के मास्क को लेकर किया बड़ा खुलासा, एक्टर से ज्यादा सेट पर रखा जाता था मुखौटे का ख्याल

Krrish 4: राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन के कैरेक्टर कृष के मास्क को डिजाइन करने में छह महीने का समय लगाया था। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उसे सही रखने के लिए 24 घंटे एसी बस में रखा जाता था।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 4:56 PM
Rakesh Roshan: राकेश रोशन ने 'कृष' के मास्क को लेकर किया बड़ा खुलासा, एक्टर से ज्यादा सेट पर रखा जाता था मुखौटे का ख्याल
राकेश रोशन ने 'कृष' के मास्क को लेकर किया बड़ा खुलासा

Krrish 4: वेटरन फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने खुलासा किया कि उनके सुपरस्टार बेटे ऋतिक रोशन के फेमस 'कृष' मास्क को डिजाइन करने में छह महीने लगे थे। वजह थी कि मोम का होने के कारण मास्क कुछ घंटों के बाद पिघल जाता था, इसलिए उन्हें शूटिंग के दौरान चौबीसों घंटे एक एसी बस साथ में रखनी पड़ती थी।

खंडाला स्थित अपने खूबसूरत बंगले में फराह खान के विजिट के दौरान राकेश ने मास्क के बारे में बात की। व्लॉग में उन्होंने अरबी फ्राई का स्वाद भी लिया। फराह ने राकेश से पूछा कि उन्हें मास्क डिज़ाइन करने में कितना समय लगा, तो फिल्म निर्माता ने बताया "इसमें लगभग छह महीने लगे क्योंकि हम डिज़ाइन कर रहे थे और देखना चाहते थे कि ऋतिक पर कौन सा ज़्यादा अच्छा लगेगा... आउटफिट और बाकी सब चीज़ों में छह महीने लग गए। उन्होंने यह भी बताया कि कृष का आइकॉनिक ब्लैक आउटफिट बहुत भारी था।

उन्होंने मास्क के बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि मास्क मोम से बना था। ऋतिक तीन-चार घंटे मास्क पहनते थे। मोम पिघल जाता था। उन्हें इसे उतारकर नया मास्क लगाना पड़ता था। इसलिए मेरे पास एक एयरकंडीशन्ड बस थी जिसमें 24 घंटे एसी चलता रहता था।

कृष का पहला पार्ट 2006 में रिलीज़ हुआ था। इस इंडियन सुपरहीरो एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन डबल रोल में नजर आए थे। उनके साथ प्रियंका चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह, रेखा, शरत सक्सेना और मानिनी मिश्रा भी थीं। यह फ्रैंचाइज़ी की दूसरी किस्त और कोई... मिल गया का सीक्वल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें