Krrish 4: वेटरन फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने खुलासा किया कि उनके सुपरस्टार बेटे ऋतिक रोशन के फेमस 'कृष' मास्क को डिजाइन करने में छह महीने लगे थे। वजह थी कि मोम का होने के कारण मास्क कुछ घंटों के बाद पिघल जाता था, इसलिए उन्हें शूटिंग के दौरान चौबीसों घंटे एक एसी बस साथ में रखनी पड़ती थी।
